आज की ब्यूटी टिप में हम आपको डार्क लिप्स से निजात पाने के तरीकों के बारे में बताएंगे। इनके नियमित इस्तेमाल से आपके डार्क लिप्स का रंग हल्का होने लगता है। ये तरीके हैं-
- हल्की पिसी हुई चीनी और शहद को साथ मिक्स करके स्क्रब तैयार करें। इससे रोजना होठों को स्क्रब करें। होठों का डार्क रंग हल्का होने लगेगा।
- बादाम तेल से रोजाना होठों की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और होठों के रंग में सुधार आने लगेगा।
- नारियल तेल के इस्तेमाल से भी होठों को रोजाना मसाज किया जा सकता है। यह भी डार्क लिप्स की समस्या पर बेहतरीन काम करता है।
- हमें अपने आप को हमेशा हाइड्रेट रखना चाहिए है। इसके लिए खूब पानी पिएं। आप जितना पानी पीते हैं, स्वास्थ्य के लिए ये उतना ही अच्छा होता है।
- चुकन्दर की एक स्लाइस लें। इसको फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इससे अपने होंठो पर मसाज करें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके डार्क लिप्स ठीक होने लगते हैं।
- अपने लिप्स पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ग्लिसरीन त्वचा पर नमी बनाये रखता है व रंग साफ करने का काम भी करता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen