सन टेन रिमूव करने का एक बेहद आसन व उपयोगी घरेलू तरीका


A highly posture and useful domestic way of removing sun ten

क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में मौजूद इस चीज़ का उपयोग करके आप अपने चेहरे पर हो रहे जिद्दी सनटेन से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि ऐसा क्या है जिससे आप अपने चेहरे पर हो रहे सनटेन से छुटकारा पा सकते हैं। आप अपनी किचन में रखे हुए बेसन का उपयोग करके फेस पैक बनाएं और अपने चेहरे के सनटेन को कहें बाए बाए। तो आईए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका-

बेसन व नींबू का रस -

1- एक कटोरी में दो से तीन चम्मच बेसन लें।

2- अब एक नींबू काट लें और उसका रस निकाल लें।

3- नींबू के रस को बेसन में अच्छे से मिला लें।

4- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

5- इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे व गर्दन पर लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो लें।

6- हफ्ते में तीन बार यह प्रक्रिया करें।

आप देखेंगे कि एक ही हफ्ते में आपके चेहरे का सनटेन लगभग जा चुका होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen