फेस पैक्स तो हम लोग कई तरह के लगाते ही हैं लेकिन पार्लर के फेस पैक्स हमे कुछ दिन तक अच्छा रिजल्ट देते है जबकि अगर आप घरेलू चीज़ों से फेस पैक लगाएंगे तो ये आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के बेहद अच्छा रिज़ल्ट देगा वो भी हमेशा के लिए।
आज हम ऐसे ही एक होम मेड फेस पैक की टिप आपके लिए लाए हैं।
इसकेे लिए–
- एक चम्मच बेसन, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर और 4 से 5 चम्मच आलू के रस को अच्छे से मिला लें।
- अब अपने चहरे को साफ़ करके इस पैक को लगाएं।
- 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
इस पैक को हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं और खिला खिला चेहरा पाए।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen