एक फेस मास्क जो बनाए आपके चेहरे को चमकदार और जवान


A face mask that makes your face shiny and young

फेस पैक्स तो हम लोग कई तरह के लगाते ही हैं लेकिन पार्लर के फेस पैक्स हमे कुछ दिन तक अच्छा रिजल्ट देते है जबकि अगर आप घरेलू चीज़ों से फेस पैक लगाएंगे तो ये आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के बेहद अच्छा रिज़ल्ट देगा वो भी हमेशा के लिए।

आज हम ऐसे ही एक होम मेड फेस पैक की टिप आपके लिए लाए हैं।

इसकेे लिए–

  • एक चम्मच बेसन, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर और 4 से 5 चम्मच आलू के रस को अच्छे से मिला लें।
  • अब अपने चहरे को साफ़ करके इस पैक को लगाएं।
  • 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।

इस पैक को हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं और खिला खिला चेहरा पाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen