आज हम आपको एक ऐसी टिप बताएंगे जिससे आपके बालों की 5 दिक्कतें जैसे कि सफेद बाल, झड़ते बाल, बेजान बाल, रूसी और स्प्लिट एंड्स कम हो जाएंगी।
इसके लिए आपको चाहिए–
- एक मिक्सी के जार में दो से तीन हिबिस्कस (गुड़हल) के फूल, उसके पत्ते, 8 से 10 करी पत्ता, दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 10 से 15 नीम के पत्ते लें और इन सब को अच्छे से पीस लें।
- अब इस लेप को शैंपू करने के दो घंटे पहले लगाएं। ध्यान रहे इस लेप को बालों की जड़ों से लेके उसके लंबाई तक लगाएं।
- दो घंटे बाद शैंपू कर लें।
- अगर आप इस लेप को महीने में 4 से 5 बार लगाएंगे तो आपको अपने बालों की 5 समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen