नारियल तेल तो हम सब के घर पर इस्तेमाल होता ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका फायदा केवल बालों में लगाने से ही नहीं मिलता बल्कि और भी कई फायदे हैं।
आज हम आपको बताएंगे नारियल तेल के 4 फ़ायदे।
1. ब्लैक हेड और व्हाइट हेड मिटाए-
1 चम्मच नारियल तेल में ½ चम्मच कॉफी पाउडर मिला के व्हाइट हेड और ब्लैक हेड वाली जगह पर 2 से 3 मिनट स्क्रब करने से इनसे छुटकारा मिलेगा।
2. हेयर ग्रोथ सीरम -
1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाने पर हेयर स्पा क्रीम बन जाएगा, जिसे आप बालों कि जड़ों में और बालों में लगाएं और हेयर सीरम जैसा लाभ पाएं।
3. फटी एडियां बने मुलायम-
1 चम्मच नारियल तेल में 1 मोमबत्ती के टुकड़े डालकर उसे पिघला लें और फिर अपनी एड़ियों पर लगाएं और रात भर छोड़ दें।
4. डार्क सर्कल हटाए-
1 चम्मच नारियल तेल में ½ चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं और अपने डार्क सर्कल्स पर मसाज करते हुए लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ कर धो लें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen