श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी के लिए 2700 आवेदन, 275 का होगा इंटरव्यू


2700 applications for the priest of Shri Ram Janmabhoomi Temple, 275 will be interviewed

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पुजारी पद के लिए 2700 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी पद के लिए अयोध्या के 84 कोस क्षेत्र में निवास की आवश्यकता रखी थी। ट्रस्ट ने 275 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है और उन्हें 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य पुजारी को 32,900 रुपये और सहायक पुजारियों को 31,900 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen