पश्चिम बंगाल में एक साथ 1 लाख लोगों ने किया गीता पाठ


1 lakh people did Gita lessons in West Bengal simultaneously

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के ब्रिगेड परेड मैदान में एक ऐतिहासिक घटना दर्ज हुई जहां एक लाख से अधिक लोगों ने साथ मिलकर गीता का पाठ किया। इस सामूहिक गीता पाठ के कार्यक्रम की प्रशंसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश भेजा। इस अद्भुत कार्यक्रम में बांग्ला कवि नजरूल इस्लाम की रचित "हे पार्थसारथी बजाओ बजाओ पांचजन्य" गीत को गाया गया और इसका विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया। संस्कार भारती के अग्रणी नेतृत्व में संस्कृतिक कलाकारों ने 'धनधान्य पुष्पाभारा' सहित चार देश भक्ति के गीत पेश किए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen