प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार ने संविधान बदलने की सिफारिश की, JDU ने कहा - BJP और RSS की नफरती सोच।

PM मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय के संविधान को लेकर लिखे एक आर्टिकल पर बड़ा विवाद शुरू हो गया है।जनता दल यूनाइटेडऔरराष्ट्रीय जनता दल ने इसआर्टिकल पर आपत्ति जताई है। JDU के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन के अनुसारबिबेक के आर्टिकल मेंBJP और RSS की नफरत से भरी सोच सामने आई है।भारत के लोग इस तरह बाते कभी स्वीकार नहीं करेंगे।दुनिया का सबसे बेहतर संविधानभारत का संविधान है।बिबेक देबरॉयआर्थिक नीतियों पर बात नहीं करते बल्कि जिनमुद्दों पर उनको कोई जानकारी नहीं है उनपर बात करते है। बता दे

तस्करी और बच्चों का यौन शोषण करने वाले गिरोह के 23 आरोपी गिरफ्तार।

मानव तस्करी और बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में 23 लोगों कोअमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही3 पीड़ितों को बचाया भी गया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसारयूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस, होमलैंड सिक्योरिटीऔरFBI ने दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकरमानव तस्करी को रोकने के लिएऑपरेशन बैड बार्बी नाम का एकअभियान चलाया है। जिसके तहत अधिकारियों ने इस गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे से 5 आरोपी भारतीय है। जिनकी पहचानपंजाब निवासी35 वर्षीयजसविंदर सिंह, 54 वर्षीयजोगिंदर सिंह, 54 वर्षीयराजिंद

हाईवे पर प्लेन को लैंड करना पड़ा महंगा, कार और बाइक से टकराकर प्राइवेट जेट क्रैश।

गुरुवार कोमलेशिया मेंएक प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसारहॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए प्लेन नेउड़ान भरी थी। लैन्डिंग के समयएयर ट्रैफिक कंट्रोलर से प्लेन कासंपर्क टूट चुका था। जिस वजह से प्लेनहाईवे पर लैंड होने लगी। उसीदौरान एक बाइकऔर एक कार से प्लेन की टकराव में यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में प्लेन के2 क्रू मेंबर,6 पैसेंजर,सड़क से गुजर रहे दो लोगों कीऔरएक कार और बाइक में सवार दो लोगों कीमौत हो गई।

कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर तंज, कहा कॉंग्रेस ही संविधान की रक्षा की।

गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुएकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को लेकर कई बयान दिए। उनके अनुसार पीएम मोदी कहते है कीकांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या कर लिया?कांग्रेस नेइतने सालों तक लोकतंत्र और संविधान को बचाकर रखा। इसलिएमोदीप्रधानमंत्री बन पाए हैं। लेकिन अब मोदी के राज में अगर कोई उनके खिलाफ बोलता है तो उसे जेल में डाल देते हैं। मोदी ने तो 2014 में2 करोड़ युवाओं को नौकरी देनेऔरविदेशों में जमा काला ध

अब से महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द अदालतों में इस्तेमाल नहीं होंगे।

8 मार्च को महिला दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में हुए एकइवेंट में CJI डीवाई चंद्रचूड़ नेकानूनी मामलों में महिलाओं के ऊपरइस्तमाल होने वाले आपत्तिजनक शब्दों पर रोक लगाने की बात कही थी। उसी मामले में 16 अगस्त को एक हैंडबुक जारी किया गया है। जिसके तहत रूढ़िवादिता क्या है और इससे नुकसान किया है? यह लोगों को बताना है। ताकि कोई भीव्यक्ति अदालत मेंमहिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग से बच सके। साथ ही इसहैंडबुक में महिलायो पर इस्तमाल होने वाले कुछ शब्दों को कानूनीशब्दावली में बदला गया है। इसहैंडबुक के कानून

कट्टरपंथियों ने 5 चर्च और ईसाइयों के घर जलाए, हमलावरों के साथ पुलिस की बातचीत जारी।

बुधवार कोपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद मेंकट्टरपंथियों ने पांच चर्चऔर कईईसाइयों के घरों मेंलूटपाट कर वहा आग लगा दी। यहा तक कीकम्युनिटी के लोगों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। कट्टरपंथी समूहों नेचर्चऔरईसाइयों के ऊपर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।पाकिस्तान डेली रिपोर्ट के अनुसार कट्टरपंथियों ने पुलिस के सामने ही इस अपराध को अंजाम दिया थाऔर इस घटना को लेकर सामने आए विडिओ में आरोपियों केचेहरे साफ नजर आ रहे है। फिर भी पुलिसकेयरटेकर गवर्नमेंट और फौज ने अब तक कोईएक्शन नहीं लि

पुलिस अफसरों को धमकाने के आरोप में तेंलगाना कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज।

तेलंगाना पुलिसतेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के खिलाफतीन एफआईआर दर्ज किया है। उन पर राज्य के कुथ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कथित रूप में धमकी भरी टिप्पणी करने के आरोप है।नागरकुर्नूल के एसपी के मनोहर के अनुसाररेड्डी के खिलाफनगरकुर्नूल पुलिस स्टेशन मेंआईपीसी की धारा 153 और 504 के तहतपहली एफआईआर,बूथपुर पुलिस थाने में धारा 153, 504, 505 (2) और 506 के तहतदूसरी एफआईआरऔरजडचेरला थाने मेंधारा 153, 504, 505 (2) और 506 के तहततीसरा मामलादर्ज किया गया है। तो वही इस मामले मेंरेवंत रेड्डी का कहना था की अ

दंगों या हिंसा में शामिल बजरंग दल के सदस्यों को सजा देगी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान।

बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भोपाल मेंमाता मंदिर चौराहे पर अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। जिसदौरान उनकोमीडिया ने हिंदुत्व को लेकर कुछ सवाल किए। तब उनका कहना था कीप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री नेभारतीय संविधान की शपथ ली है या फिर हिंदू राष्ट्र की?मध्य प्रदेश में अगरकांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह लोगबजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। क्युकी वहा कुछअच्छे लोग भी है। पर अगर उनमे से कोईदंगों या हिंसा में शामिल हुआ। तो उसे वह लोग सजा देंगे।

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुची इंग्लैंड विमेंस की टीम, स्पेन के साथ होगा खिताबी मुकाबला।

पहली बार इंग्लैंडविमेंस की टीम नेफीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।सेमीफाइनल मेंइंग्लैंड की टीम नेऑस्ट्रेलिया को 3-1 के अंतर से हराया। रविवार को सिडनी के स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में दोपहर 3:30 बजे इंग्लैंड की टीम काफाइनल मेंस्पेन की टीम के साथ सामना होगा।सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरेसेमीफाइनल मुकाबला मेंफर्स्ट हाफ से हीइंग्लैंड नेअटैकिंग गेम खेलाऔर टीम ने 36वें मिनट में गोल स्कोर किया। जिसके बाद लगातारइंग्लैंड ने अपनीबढ़त बना कर जीत हासिल की है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज।

पाकिस्तान टीम केतेज गेंदबाज 38 साल के वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।16 अगस्त को उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कीपिछले दो सालों से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बात कर रहे थे। उनके लिए इंटरनेशनल मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सौभाग्य की बात रही है। लेकिन वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना का कदम उठा रहे है। हालाकी वह पूरे वर्ल्ड में होने वाली टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। साथ ही वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए शु

दिल्ली की भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग, उम्मीदवारों की सीटों को लेकर अहम चर्चा।

बुधवार देर रात तक नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय मेंभाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आयोजित की गई थी। जहाइस साल के अंत में होने वालेछत्तीसगढ़औरमध्यप्रदेशविधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गई थी।न्यूज एजेंसी ANI के अनुसारमीटिंग मेंकमजोर सीटों परपीएम मोदी ने MP के नेताओं सेफोकस करने के लिए कहा। साथ हीछत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों कीउम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी चर्चा की गई।छत्तीसगढ़ की 90 सीटों कोA, B, C, Dकैटेगरी में बांटा गया।जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है, वहA कैटेगरी। ज

नक्सल संगठन का विस्तार कर रहे 5 नक्सलियों को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश केबलिया सेयूपी एटीएस नेमहिला समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपीमुखौटा संगठनों के जरिएपूर्वांचल में गतिविधियां बढ़ानेऔरअपने नक्सली संगठन का विस्तार करनेके लिए सहतवार थानाक्षेत्र के बसंतपुर गांव मेंगोपनीय बैठक कर रहे थे। आरोपियों की पहचानबलिया के निवासीतारा देवी, लल्लू राम, सत्य प्रकाश, राममूरत और विनोद साहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास सेदस्तावेज, पम्पलेट, सात मोबाइल, 9 एमएम पिस्टल,कारतूस समेतप्रतिबंधित संगठन सीपीआईसे संबंधित साहित्यबरामद

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen