लाखों की संपत्ति पीछे छोड़ कर पाकिस्तान से खाली हाथ जाने को मजबूर 1,65,000 से अधिक अफगानी।

पाकिस्तान सरकार ने वैध दस्तावेजों के बिनापाकिस्तान में रह रहेअफगानों को31 अक्टूबर तकवापस भेजने की समयसीमातय की थी, लेकिन अब31 दिसंबर के बाद वैध कागजात वालेअफगानों को भीवापस भेजने की योजना बनाई गई है।इस फैसले सेकई वर्षों से पाकिस्तान में रहने वाले1,65,000 से अधिकअफगानों को अपनाकारोबार, संपत्ति छोड़करपाकिस्तान से जाना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार का कहना है की इनमें से कईअफगानआतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। इसलिएसुरक्षा कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया है।

हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, आठ कंपनियों पर मुकदमा दर्ज।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को हलाल प्रमाणपत्र वाले उत्पादों, औषधियों, चिकित्सा औरप्रसाधन सामग्रियों कीयूपी में बिक्री परप्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद इनसामग्रियों केनिर्माण, भंडारण, वितरण और खरीद-फरोख्त पाए जाने परविधिक कारवाई की जाएगी। हालांकियह प्रतिबंध सिर्फयूपी के घरेलू बाजार में बिक्री पर प्रभाव डालेगा।हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों के निर्यात पर इसप्रतिबंध का कोईअसर नहीं पड़ेगा। तो वहीगैरकानूनी तरीके से हलाल प्रमाणपत्र देने के मामले मेंशासन नेलखनऊ के

टिकटोक पर ओसामा बिन लादेन का लेटर हुआ वायरल, अमेरिका में टिकटॉक बैन करने की मांग।

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरानचीनी ऐप टिकटोक परआतंकी ओसामा बिन लादेन काअमेरिका के नाम लिखा गया 21 साल पुराना एक पत्र तेजी सेवायरल हो रहा है। जिसके बादअमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की मांग उठाई जा रही है। इस पत्र मेंओसमा बिन लादेन ने9/11 की आतंकी हमले कोसही ठहराया था। इस मामले परयूएन के पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली का कहना है कीचीन की कम्युनिस्ट पार्टी का अमेरिका के लोगों को प्रभावित करने का कोई अधिकार नहीं है।टिकटॉक के जरिएविदेशी दुश्मनजहर फैला रहे है।

सऊदी अरब के तीर्थ स्थलों पर गाजा के लिए प्रार्थनाएं करने वालों की हो रही है गिरफ्तारी।

सऊदी अरब के तीर्थ स्थलों पर गाजा के लिए प्रार्थनाएं करने वालों और फिलिस्तीन के लिए समर्थन दिखाने वालों कोहिरासत में लिया जा रहा है। एकब्रिटिश अभिनेता और प्रजेंटर इस्लाह अब्दुर-रहमान से मिली जानकारी के अनुसार,सऊदी अरब के मक्का और मदीना में फिलिस्तीनी केफियेह पहन कर जाने के कारण उन्हेचार सैनिकों ने हिरासत में लिया था। उसके बाद उन्हेएक ऑफ-साइट स्थान पर ले जा कर अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की औरकाफियासौंपने के बाद ही एक रिलीज फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हे छोड़ा गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen