आरबीजेड ज्वैलर्स के आईपीओ में दांव लगाने का सुनहेरा मौका, इश्यू प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर तय।

मंगलवार कोआरबीजेड ज्वैलर्स ने अपनाआईपीओलॉन्च किया है, जिसकाइश्यू प्राइस 95-100 रुपएप्रति शेयर तय किया गया है। इसआईपीओ के तहत कंपनी नेएक करोड़ नएइक्विटी शेयर जारी किए है। साथ हीखुदरा ज्वेलरी कंपनी औरअहमदाबाद स्थित बी2बीइस इश्यू के माध्यम से 100 करोड़ रुपएजुटाने की उम्मीद कर रही है। बता दे कीआईपीओ लॉन्च से पहले कंपनी नेबीओएफए सिक्योरिटीज यूरोप एसए,नेगेन अनडिस्कवर्ड औरपीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड से100 रुपए प्रति शेयर की दर से21 लाख शेयर आवंटित किए थे।

टीएमसी के सांसद ने उपराष्ट्रपति का उड़ाया मजाक, जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी।

सोमवार कोसदन में हंगामे के चलते78 सांसदों को निलंबित किया गया था। जिसके बादनिलंबित सांसद सदन के बाहरबैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीचराज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ कीटीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी नेमिमिक्री किया और राज्यसभा चेयरमैन के तौर पर सदन के संचालन के उनके तरीके का मजाक भीउड़ाया। इन सभी बातों के दौरानराहुल गांधी हंसते हुए विडिओ बना रहे थे। तो वही, इस मामले परजगदीप धनखड़ ने अपनीनाराजगी जताते हुए बताया कीपक्ष औरविपक्ष केराजनीतिक दल के झगड़े सेचेयरमैन को दूर रहना चाहिए। वहईश्वर से कामना करते

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen