on 11 Mar 2023 , Concise by Krati, 0 0
मामला जयपुर का है। जहाँ झूठी शादी रचाकर एक महिला से रेप किया है। बता दें की आरोपी ने महिला से रुपए भी ऐंठ लिए। महिला के सामने सच आने पर आरोपी ने किडनैप कर बर्बाद करने की धमकियां देने लगा। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर निवासी तलाकशुदा महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
Submit