14 मई को है वर्ल्ड माइग्रेटरी बर्ड्स डे । बात जब प्रवासी पक्षियों की हो तो आगरा का जिक्र सबसे पहले आता है। क्योंकि आगरा प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान है। दूर देश से पक्षी आगरा की धरती पर उड़ उड़ के चले आते हैं। प्रवासी पक्षी आगरा में प्रायः जाड़े के मौसम में आना शुरू करते हैं। लेकिन इधर बीच प्रवासी पक्षियों की संख्या कम हो रही है। ग्लोबल वार्मिंग प्राकृतिक घास के मैदान और जंगल की कमी इनकी संख्या को लगातार कम कर रही है।
आज है प्रवासी पक्षी दिवस
