झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल हुई गिरफ्तार| उन पर ED ने की सख्त करवाई। ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उनके घर और करीबी जानकारों के यहां छापे मारे। छापे के दौरान 19 करोड़ से भी अधिक कैश और कुछ जरूरी दस्तावेज मिले। ये पूरा मामला बहुत पुराना है 2009 - 2010 के बीच मनरेगा घोटाला हुआ था। उसी की जांच के दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई और छापेमारी के बीच उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 17 करोड़ बरामद किए गए। जिसको लेकर अभी जांच हो रही है।