ऑस्ट्रेलिया में सफाई कर्मी के रूप में शुरू किया था काम, आज है खुद की कंपनी,


Work was started in Australia as a cleaning worker, today its own company,

भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मे 33 वर्षीय आमिर कुतुब 10 साल पहले एमबीए की डिग्री प्राप्त करने ऑस्ट्रेलिया गए थे जहां उन्होंने विक्टोरिया के डीकिन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराया। आमिर अपनी पढ़ाई के साथ साथ कोई काम भी ढूंढने लगे। 300 से भी अधिक नौकरियों में आवेदन करने के बाद फिर उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं आयी। कई बार असफलता का सामना करने के बाद आमिर को  अपनी पढ़ाई के आखरी साल में राज्य के एक हवाई अड्डे पर सफाई कर्मी की नौकरी मिल गई। इसके बाद इन्हें लगातार सफलता प्राप्त होती गई। आमिर ने 2014 में करीब 1 लाख 60 हजार रुपए की लागत से एंटरप्राइज मंकी कंपनी की शुरुआत की। आज के समय में  इस कंपनी के पास 100 से ज्यादा  कर्मचारी हैं। आमिर की यह कंपनी डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए बिजनेस को ऑप्टिमाइज और ऑटोमेटिक करके संस्थाओं को पैसा और समय बचाने में मदद करती है। आज आमिर करीब 16 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen