राष्ट्रमंडल खेल में 9वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं, विनेश फोगाट ने विमेंस 50 KG वेट कैटेगरी में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है, ये भारत के लिए कुश्ती में 5वा गोल्ड है, वही राष्ट्रमंडल खेल में 11वां गोल्ड मेडल है। विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला श्रीलंका की चमुंडया केसानी से हुआ, इसमे उन्होंने चमुंडया केसानी को 4-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की, और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
विनेश फोगाट ने दिलाया 11वां गोल्ड मेडल।
