दो बेटों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतारा।


Two sons killed their own father to death.

 जोधपुर जिला के मतोड़ा थाना इलाके के पड़ासला गांव में खेत की बिजली का बिल 2 लाख रुपए आने के बाद पिता के ट्रांसफार्मर खुलवा देने से नाराज बेटों ने मिल कर हत्या कर दी। पिता ट्रांसफार्मर को बिजली ऑफिस पर रख कर भारी-भरकम बिल से माफी चाहता था, जबकि बेटे बिल चुकाकर ट्रांसफार्मर अपनी जगह लगे रहने देना चाहते थे। पिता के नहीं मानने पर बेटो ने मौत के घाट उतारा दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen