19 मार्च से ट्विटर का ट्विटर ब्लू प्लान लागू कर दिया जाएगा। अब से ट्विटर अकाउंट के एसएमएस 2FA के लिए शुल्क लिया जाएगा। ट्विटर ब्लू मोबाइल प्लान की कीमत 900 रूपए और वेब वर्जन 650 रूपए कर दिया गया है। पहले की तरह ही वेब कोड और एप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर काम करेगा। लेकिन टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड मैसेज के जरिए पाने के लिए यूजर्स को शुल्क देना होगा।
ट्विटर ब्लू प्लान लॉन्च।
