स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता रासमस पालूदान के नेतृत्व में पवित्र कुरान को जलाये जाने के बाद शनिवार को तुर्की ने स्वीडन के रक्षा मंत्री का अंकारा दौरा रद्द कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रैसेप तैयब एर्दोगन ने स्वीडन के इस कदम को घृणा अपराध बताया है। उनके अनुसार स्वीडन इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रहा हैं। तुर्की के इस ऐलान के बाद स्वीडन का नाटो सदस्य बनने का सपना बिगड़ता हुआ नजर आ रहा हैं।