मायावती ने यूपी समेत देशभर में GST को लेकर व्यापारियों पर की जा रही छापेमारी के खिलाफ सरकार की गलत नीतियों और कार्यशैली को दोषी ठहराया है। उन्होंनें ने कहा कि GST सर्वे में छापेमारी से तंग होकर बाजार बंद करके आंदोलन करने पर व्यापारी मजबूर हो गये है, सरकार को तत्काल निवारण करना चाहिए चाहिए। सरकार निश्चिंत है और उसका GSTकलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित है?
गलत नीतियों की वजह से आंदोलन करने को मजबूर है व्यापारी : मायावती
