अमेरिका ब्रिटेन और अन्य कई देशों के बाद अब हालही में न्यूजीलैंड ने भी अपने सभी सरकारी कर्मचारियों, सांसदों और संसद के अन्य कार्यकर्ताओं के फोन में टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। एफबीआई अधिकारियों के अनुसार टिकटोक की कंपनी ByteDance टिकटोक यूजर्स के डाटा, बायोमेट्रिक आईडी, लोकेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री को चीनी सरकार के साथ साझा कर सकती हैं। इस तरह के चीनी एप सरकारी डाटा और सूचनाओं के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।
न्यूजीलैंड में भी प्रतिबंध लगा टिकटॉक पर।
