इन दिनों भारत में तीन तीन वायरल संक्रमणों ने लोग के बिच डर का माहौल बना रखा है। राजधानी दिल्ली के साथ साथ कई अन्य राज्यों और शहरों में H1N1, कोविड-19 और H3N2 की मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। आईडीएसपी ने संक्रमण के मामलों पर निगरानी रखते हुए कहा कि देशभर में 28 फरवरी तक H1N1 के 955 मामले दर्ज किया गया है। इन संक्रमण को स्वाइन फ्लू कहा जाता हैं।
भारत में तीन वायरस का कहर जारी।
