संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार और विस्तार की मांग जब -तब अंगड़ाई लेती रही है। पीएम मोदी ने जबसे सुरक्षा परिषद में सुधार की पैरवी तेज की है तबसे वैश्विक माहौल इसके बदलाव के पक्ष में बन रहा है। दुनिया के 70 देश जैसे ब्रिटेन, फ्रांस ने भी भारत की सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की वकालत की है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन की स्थाई सदस्यता को P-5 कहते हैं।
सुरक्षा परिषद के पुनर्गठन होने से P-5 देशों की शक्ति के विभाजन के द्वार खुल जायेगा
