राष्ट्रपति ने दिल्ली के विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है। अब से दिल्ली के सभी विधायकों की सैलरी 66 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी गई है। वेतन बढ़ोतरी को लेकर कार्य विभाग के जारी किए अधिसूचना के तहत सभी नेता, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष को वेतन भत्ते समेत प्रतिमाह 1.70 लाख रुपए मिलेंगे। विधानसभा में 4 जुलाई 2022 को इस वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव पास किया गया था।
विधायकों के वेतन को लेकर राष्ट्रपति का नया फैसला।
