1948 में आखिरी बार भारत में चीता देखे जाने के बाद 1952 में सरकार ने चीतों को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया था। लेकिन अब मोदी सरकार ने नामीबिया से चार से छह साल के उम्र के पांच मादा और तीन नर चीतों को लेकर आई है। जिनको कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है। साथ ही केंद्र सरकार पांच साल के अंदर 50 चीतों को लाने का योजना बना रही है।
चीतों को बचाने का प्रयास कर रही हैं भारत सरकार।
