हैती के पुलिस जवानों का गुस्सा सरकार पर।


The anger of the police personnel of Haiti over the government.

 

हैती में पुलिस अधिकारियों की हत्या के कारण पुलिस के कई जवान सरकार के विरोध सड़कों पर एयरपोर्ट में और प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के आधिकारिक आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए सेना के जवानों को भेजा गया। पिछले हफ्ते ही विटेलहोमे गिरोह ने चार पुलिस अधिकारियों को मार दिया है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख फ्रांट्ज़ एल्बे को इसका जिम्मेदार माना गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen