चीन का सिरदर्द बनता तालिबान।


Taliban becomes a headache of China.

तालिबान सरकार लगातार चीन की खनन परियोजनाओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी महीने के शुरू में उत्तर पश्चिम स्थित अमू नदी में तेल की खोज के लिए चीन की कंपनी शिनजियांग सेंट्रल एशिया पेट्रोलियम एंड गैस ने तालिबान सरकार के साथ 25 वर्ष का समझौता किया है। लेकिन मेस अयनक इलाके में चीन के तांबे खनन समझौते को लेकर और चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों से खराब व्यवहार को लेकर तालिबान नाराज हुए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen