श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के लिए रानिल विक्रमसिंघे ने ली शपथ।

आज श्रीलंका मे रानिल विक्रमसिंघे ने नए राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली। फिर भी प्रदर्शनकारी नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।अभी भी प्रदर्शनकारी ये मान रहे कि राजपक्षे परिवार और राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के बीच कोई गुप्त समझौता हुआ है। हालाकि 20 जुलाई बुधवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे को 134 संसदों ने वोट दिया है। रानील विक्रमसिंघे का कहना है कि वह विपक्षी संसदों और विधायकों के साथ मिलकर श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर निकलेंगे।

General News General News India भारत Latest News News police political Political News Politices Politics राजनीति President Ranil Wickramasinghe रानिल विक्रमसिंघे Sri lanka Trending Trending news Wednesday बुधवार

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति।

आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को अभी हाल ही में रानील विक्रमसिंघे के रूप नया राष्ट्रपति मिला है। राष्ट्रपति उम्मीदवारों में रानिल विक्रमसिंघे के अलावा अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके शामिल थे। श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है," हमारा देश मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा है और हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं"।आर्थिक रुप से दिशाहीन हुई श्रीलंका नये राष्ट्रपति के लिए एक चुनौती के समान मुहँ बाये खड़ा है

News Parties Political News President President election Sri lanka Sri Lanka Economic Crisis: Sriilanka Srilanka World दुनिया

श्रीलंका के सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ मालदीव भाग जाने से श्रीलंकाइयों का गुस्सा और भड़क गया है, प्रदर्शनकारी देश की राजधानी कोलंबो में जमकर उत्पात मचा रहे है, गुस्साई भीड़ ने पीएम हाउस और सरकारी न्यूज़ चैनल पर कब्जा कर लिया है, कोलंबों में रूपावाहिनी चैनल के अंदर भीड़ घुस गई, जहां कछ लोगों ने चैनल का घेराव कर लिया है। लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे नहीं पूरे देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।

Emergency Gotabaya Rajapaksha Government सरकार Maldives National TV News President Prime minister Sri lanka World दुनिया

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा, आवास छोड़ भागे राष्ट्रपति।

श्रीलंका में लंबे समय से चल रहे आर्थिक संकटों के चलते जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, इसके चलते श्रीलंका में आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब है। आर्थिक संकट को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया जिसके चलते गोटबाया को भवन छोड़कर भागना पड़ गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया। खबरों के मुताबिक गोटबाया के देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बिगड़े हालात को मध्य नजर रख

Gotabaya Rajapaksha News Politics राजनीति President President house Protest Sri lanka World दुनिया

हर संभव मदद के लिए तैयार भारत:विदेश मंत्री ।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका पर भारत की पहली प्रक्रिया आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने अपने पड़ोसी देशों के लिए पहले भी मददगार रहे हैं और आगेभी रहेंगे। विदेश मंत्री ने कहा कि इस वक्त वो परेशानी से जूझ रहे हैं, इसलिए अभी हम थोड़ा से इंतजार करेंगे। श्रीलंका की स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पद से इस्तीफे की अपील की है, खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति राज

Fire आग Gotabaya Rajapaksha India भारत News Politics राजनीति President Prime minister Protest Ranil Wickremesinghe Resigns Sri lanka World दुनिया

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने आर्थिक संकटों के चलते भारतीय समकक्षों से किया अधिक ऋण सहायता का अनुरोध

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को आर्थिक संकट का मुकाबला करने के लिए अब तक किए गए उपायों के बारे में संसद को बताया। विक्रमसिंघे ने कहा कि हमने भारतीय ऋण सहायता के तहत 4 अरब अमेरिकी डॉलर का लोन लिया है तथा हमने अपने भारतीय समकक्षों से अधिक लोन सहायता की मांग की है पर भारत भी इस तरह लगातार हमारा साथ नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा की भारत द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता धर्मार्थ दान नहीं है। पीएम ने कहा कि श्रीलंका अब केवल गैस, दवा, बिजली, भोजन और इंधन की कमी से कहीं ज्यादा …

Economic Crisis Finance वित्त India भारत News Sri lanka Wednesday बुधवार World दुनिया

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen