on 6 Aug 2022 , Concise by PiyushChaudhary,
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार 6 अगस्त यानी आज होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 53 एग्जाम सेंटर पर स्थगित कर दी है, इस बात की जानकारी एनटीए ने एक नोटिफिकेशन द्वारा दी है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्थगित परीक्षा का आयोजन 12 से 14 अगस्त के बीच किया जाएगा। दरअसल CUET UG 2022 की परीक्षाएं कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी के कारण स्थगित की गई है।
CUET UG Education शिक्षा Examination News Notification NTA Postponed Students
login Via Facebook login Via Google