on 18 Jan 2023 , Concise by Palak,
ललित मोदी ने अपनी मां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मोदी ने अपनी मां डॉ. बीना मोदी पर आरोपों की बौछार कर दी है। उन्होंने लिखा- मेरे बाद यह महिला मेरे परिवार को नष्ट कर देगी, मेरे बच्चों को बेसहारा कर देगी। IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बेटे रुचिर मोदी को फैमिली ट्रस्ट की कमान सौंपी।मोदी ने लिखा- शेयर समीर और मेरे नाम से थेऔर अपने पिता की विरासत को बनाए रखने के लिए, हमने अपने शेयर छोड़ दिए।
Breaking , trending , politics General News Lalit Modi News
on 20 Jul 2022 , Concise by Shivamdwivedi,
दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अनफॉलो कर दिया है।अपनी भाभी चारू असोपा को फॉलो कर रही हैं।अभिनेत्री अपने भाई के बजाए अपनी भाभी का समर्थन कर रही हैं।मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान राजीव सेन ने कहा, "खबरों में यह दावा किया जा रहा था कि मेरी बहन ने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया"।
breaking Entertainment मनोरंजन Lalit Modi News Sushmita Sen
on 14 Jul 2022 , Concise by PiyushChaudhary,
बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन संग IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने गुरुवार की शाम करीब 6 बजे ट्वीट के जरिए दी । हालांकि ललित मोदी के पहले ट्वीट में सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था, जिस से इन दोनों की शादी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन करीब आधे घंटे बाद दूसरे ट्वीट के जरिए उन्होंने ये साफ कर दिया कि फिलहाल दोनों मालदीव में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन बहुत जल्द शादी कर लेंगे।
Acterss Bollywood Dating Entertainment मनोरंजन Lalit Modi Maldives Miss Universe News Sushmita Sen Twitter
login Via Facebook login Via Google