असम में तीन करोड़ रुपए का हेरोइन जब्त, आठ विदेशी जानवर भी बरामद।

सोमवार कोअसम के कार्बी आंगलोंग जिले में स्थितकारागांव सेतीन करोड़ रुपए से भीअधिक की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों को47 साबुन की डिब्बियों में583.08 ग्राम हेरोइन मिली थी। खबर के अनुसार,गुप्त सूचना के आधार परपुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कारवाई की थी। आरोपी की पहचानकरीमगंज जिले के निवासी 43 वर्षीय समसुल हक के रूप में हुई है। तो वही पुलिस ने असम के हीकछार जिले मेंम्यांमार से तस्करी करके लाए गएआठ विदेशी जानवरों को भीजब्त कर लिया है।

Braking news India भारत Location News

भारत के वीजा संबंधित कार्रवाई को लेकर कनाडा के रक्षा मंत्री ने चिन्ता जाहिर की।

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय खुफिया एजेंसी परखालिस्तानी आतंकवादी निज्जरकी हत्या के आरोप लगाए जाने के बादभारत और कनाडा के रिश्तों में दरार आ चुकी है, जिसके बादकनाडाई नागरिकों केवीजा सेवाओं कोभारत द्वारानिलंबित कर दिया गया है। भारत के इसीकदम को लेकरकनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर नेचिंता जाहिर की है। उनके अनुसार, निज्जर हत्या की जांच में कनाडा ने भारत सेपूरा सहयोग करने का आग्रह किया था, लेकिनभारत द्वारा अपनाए गए इनकदमों के बादभारतीय-कनाडाईआबादीऔर व्यवसाय पर बेहद बुरा असर पड़ेगा।

Braking news News World दुनिया

1 अक्टूबर को आयोजित होगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी ने की श्रमदान की अपील

रविवार कोआवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील परस्वच्छता के लिएएक अक्तूबर कोएक घंटे के श्रमदान कीराष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगाऔरमहात्मा गांधी की जयंतीकी पूर्व संध्या पर उन्हें श्वाधांजलि भी दी जाएगी। इसस्वच्छता अभियान मेंसभी क्षेत्रों के नागरिकों कोसार्वजनिक स्थानों कीसफाई गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया गया है। बता दें की पीएम मोदी नेमन की बात की 105वीं कड़ी में इसस्वच्छता अभियान को लेकर ऐलान किया है।

Braking news News Politics राजनीति

ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार की भविष्यवाणी: परिणीति और राघव का खुशहाल विवाहित जीवन।।

आज बी-टाउन से लेकर राजनीति की गलियों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी के चर्चे हो रहे हैं। इसी दौरान बॉलीवुड स्टार्स के फेमस ज्योतिषी आचार्य विनोद कुमार ने दोनों की शाही और वैवाहिक जीवन को लेकर अपनी भविषवानी की है। उनके अनुसार, राघव और परिणीति की शादी शुक्र और शनि की अनुकूल स्थिति की वजह से लाभकारी, समृद्धि और खुशहाल होने वाली हैं। उनकी शादी की तारीख के अंकों के हिसाब से भी ज्योतिषी शस्त्र में ज्ञान, आध्यात्मिकता, पूर्णता, आत्मनिरीक्षण, विश्लेषण, गहन और सद्भाव जैसे गुण उनसे जुड़े रहेंगे।

Braking news Entertainment मनोरंजन News

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर हुए शामिल।

शुक्रवार को वाराणसी के नएअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम केसमारोह मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्रिकेट के युगपुरुष सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे।वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम कोआधुनिक विश्व-स्तरीय खेल सुविधाओं के साथ बनाया गया है, जिसकी जानकारी पीएम मोदी ने समारोह केदौरान दी थी। बता दे की इस समारोह मेंसचिन तेंदुलकर के अलावारवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर जैसे अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों को भीआमंत्रित किया गया था।

Braking news News Sports खेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही भारत ने रचा इतिहास, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में बने नंबर 1।

शुक्रवार को मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही हैं पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट की जीत के साथ नया इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम 116 रेटिंग और 4,864 अंकों के साथ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम बन चुकी हैं। इसके अलावा, भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में 264 रेटिंग और 15,589 अंकों के साथ और टेस्ट मैच में 3,434 अंकों और 118 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बल्लेबाजी में शुबमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने शीर्ष

Braking news News Sports खेल

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen