जैसा की आपको पता है, हर किसी कि कामयाबी के पीछे संघर्ष भरा होता है । कपिल शर्मा जितने हंसमुख है उनका जीवन उतना संघर्ष भरा रहा है। कॉमेडी एक ऐसी चीज होती हैं, जिसकी आजकल सबको जरूरत होती हैं। कपिल का रियल नाम कपिल कुंज हैं। कपिल ने शुरुवात मे PCO मे नौकरी की।कपिल के पापा पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे कपिल बचपन में ऐसे नहीं थे। वह काफी सीरियस रहा करते थे, लेकिन कपिल के मां पापा बहुत हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। इसीलिए वह अपने कॉमेडियन बनने का श्रेय अपने मां पापा को देते हैं । कपिल बचपन से सिंगर बनना चाहते थे , लेकिन साल 1997 एक ऐसी खबर आई जिसने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। कपिल के पिता को कैंसर हो गया था उनके इलाज मे इतना खर्च हो गया की घर चलाने के लिए कपिल को पिसियो मे काम करना पड़ा लेकिन उससे खर्च नही चल पा रहे थे। इसलिए कपिल कॉलेज में और बाहर सिंगिंग का परफॉरमेंस करते थे लेकिन 2004 मे कपिल के पिता की मृत्यु हों गयी। कॉलेज में कपिल बहुत फेमएस थे दोस्तो के कहने पर उन्होंने सिंगिंग छोड़कर कॉमेडी में ऑडीशन दिया लेकिन काफी मेहनत और मुश्किलों के बाद कपिल आज कॉमेडी के बादशाह हैं।