अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिली श्रीलंका को खुशखबरी।


Sri Lanka received good news from the International Monetary Fund.

 

श्रीलंका लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 2.9 बिलियन डॉलर कर्ज की किस्त जारी करने वाली हैं। मंगलवार रात को आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टेलीना जियोर्गिएवा ने अपने एक ट्विट में इस बात की जानकारी दी है। 20 मार्च आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड श्रीलंका के ऋण जारी करने को लेकर बैठक करेगी। जहा कर्ज के तुरंत भुगतान को लेकर फैसला किया जाएगा। अब तक श्रीलंका को भारत, चीन और पेरिस से ऋण को लेकर आश्वासन मिल चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen