प्रतिबंध के बावजूद गुजरात में शराब की तस्करी जारी।


Smuggling of liquor continues in Gujarat despite the ban.

विधानसभा में गुजरात सरकार द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार गुजरात में शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित होने के बावजूद पिछले दो वर्षों में राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गुजरात में 211.86 करोड़ रुपए की शराब और 4,058.01 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त किया है। पिछले दो साल में वड़ोदरा जिला में 1,620.7 करोड़ रुपए के, भरूच में 1,389.91 करोड़ रुपए के और कच्छ में 1,040.57 करोड़ रुपए के ड्रग्स और शराब की तस्करी हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen