बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को रिलीज कर दी गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, शिशिर शर्मा और कुमुद मिश्रा भी अहम् किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को शांतनु बागची ने निर्देश किया है, और इसमें सिद्धार्थ एक रॉ के एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। मिशन मजनू सिनेमाघरों की वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।