फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-0 से हरा दिया। मैच में सेनेगल की ओर से इस्माइला सार और कालिदौ कौलिबली ने 1-1 गोल स्कोर किया। वहीं इक्वाडोर की तरफ से मोइसेस कैइडो ने एकमात्र गोल दागा। इस जीत के साथ सेनेगल प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गयी है। वही इक्वाडोर का वर्ल्ड कप सफर यहीं खत्म हो गया है।
प्री क्वार्टर फाइनल में सेनेगल ने बनाई जगह।
