भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। सानिया ने उसमें लिखा है कि वो विंबडलन को मिस करेंगी। खेल हमारे साथ मानसिक,शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है खेल के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है मगर बदले में खेल से जो आपको मिलता है वह कोई और नौकरी नहीं दे पाती है। हारने के बाद कई रातों तक सो नहीं पाना, लड़ाई और संघर्ष के साथ हमारे जीवन में सबका महत्व होता है। मैं अपनी इच्छा के अनुसार टूर्नामेंट को खत्म नहीं कर पाई लेकिन फिर भी विंबलडन अदभुत साथी रहा। सूत्रों के मुताबिक सानिया मिर्जा टेनिस को अलविदा कहने वाली हैं।