हाल ही में सैमसंग ने अपने नए 5G स्मार्टफोन samsung Galaxy A14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच पीएलएस एलसीडी, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 50MP, 2MP, 2MP ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी, यूएसबी टाइप-सी, 4GB, 64GB, 6GB, 128GB और 8GB स्टोरेज और HD+ डिस्प्ले जैसे फिचर्स मिलेंगे। ऑरेंज, ऑप्शन सिल्वर, और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपए रखी गई हैं।