ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में 620 डॉलर यानी करीब 50,200 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल उन्होंने इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड की थी, जिसमें ये गाड़ी में बैठे थे, इस दौरान इन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। हालांकि इस मामले में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ट्रैफिक रूल तोड़ने पर माफी भी मांग चुके हैं।
ऋषि सुनक पर 620 डॉलर का लगा जुर्माना।
