PM Modi ने देश में की 'जल जन अभियान ' की शुरुआत, कहा हम जल को देव कहते हैं


PM Modi started the Jal Jan Abhiyan in the country, said we call water as Dev

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्थान से देश के PM Modi ने जल जन अभियान की शुरुआत कर दी है। नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े और वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पेड़ लगाने के लिए और जल संरक्षण करने के लिए लोगों को उत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह मिशन तब शुरू हो रहा है जब जल की कमी को लेकर दुनिया भारत को देख रही है 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen