प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां 38,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन किया। इन लाइनों की आधारशिला साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। इसी के साथ उन्होंने 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रोड कॉन्क्रीटिंग प्रोजेक्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की नींव रखी।
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में किया 38 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास।
