फाइनेंस ऑपरेशंस ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म Bluecopa ने Blume Ventures के नेतृत्व में सीड राउंड में 18 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस राउंड में Speciale Invest, Bharat Founders Fund, Titan Capital, T-Fund, T2D3, Force Ventures और Amplify ने भी भागीदारी दिखाई। Bluecopa के को-फाउंडर सत्य प्रकाश के मुताबिक ताजा फंडिंग का उपयोग ताजा प्लेटफॉर्म की क्षमताओं को बढ़ाने और टैंलेट हायर करने तथा कंपनी के कंज्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
प्लेटफॉर्म Bluecopa ने जुटाई 18 करोड़ की फंडिंग।
