इस्राइल में सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों को नियंत्रित करने वाले नए कानून को लेकर एक लाख से अधिक लोगों का विरोध जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में हाइफा, हर्जलिया, यरुशलम और बेर्शेबा समेत कई शहरों के लोगों ने अवीव की सड़कों पर रैलियां निकालीं। इस नए कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर इस्राइली सरकार को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। साथ ही कर संबंधी मामले में आरयेह डेरी को सुप्रीम कोर्ट ने पद से हटा दिया है।
इस्राइल के नए कानून को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन।
