पाकिस्तान की पुनर्कल्पना सेमिनार कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पाकिस्तान में सुधार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिफ्ताह इस्माइल के अनुसार पाकिस्तान को अपनी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और जनसंख्या को नियंत्रित करने की जरूरत है। पाकिस्तान के मुकाबले कई देशों में जन्म दर बेहद कम है। लेकिन हर साल करीब 55 लाख बच्चे पाकिस्तान में पैदा होते हैं। इसी बढ़ती जनसंख्या के चलते आज पाकिस्तान का विकास निचले पायदान पर है।
बढ़ती जनसंख्या को लेकर आर्थिक संकट में फसा पाकिस्तान।
