केसी न्यूटन के अनुसार 21 सितंबर तक एडिट ट्वीट बटन रोल आउट हो जाएगा। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। जिसमे यूजर्स को एड फ्री आर्टिकल्स, 30 मिनट के अंदर ट्वीट एडिट करने का विकल्प, मीडिया फाइल्स को अपलोड और टैग करने का विकल्प और प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस फीचर की वजह से राजनीतिक सूचना कही स्कैम के रुप में प्रसार ना हो इसलिए ट्विटर एडिटेड ट्वीट्स को आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ चिह्नित करेगी।
ट्वीटर ने नए फीचर्स जारी किए।
