डोंबिवली में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों की मौत, 3 घायल


Three -storey building collapsed in Dombivali, 2 people killed, 3 injured

महाराष्ट्र के डोम्बिवली पूर्व इलाके में शुक्रवार को एक तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला को बचाया गया। एक और व्यक्ति की मृत्यु की खबर है। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि इस इमारत को पहले ही 'जर्जर और खतरनाक' घोषित किया गया था और इसे खाली कराने की प्रक्रिया चल रही थी। इमारत में 44 आवास थे और इसके (इमारत के) कुछ हिस्से ढहने शुरू होने होने के बाद बृहस्पतिवार से ही इसे खाली कराया जा रहा था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen