महाराष्ट्र के डोम्बिवली पूर्व इलाके में शुक्रवार को एक तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला को बचाया गया। एक और व्यक्ति की मृत्यु की खबर है। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि इस इमारत को पहले ही 'जर्जर और खतरनाक' घोषित किया गया था और इसे खाली कराने की प्रक्रिया चल रही थी। इमारत में 44 आवास थे और इसके (इमारत के) कुछ हिस्से ढहने शुरू होने होने के बाद बृहस्पतिवार से ही इसे खाली कराया जा रहा था।
डोंबिवली में तीन मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
