लोन एप घोटाले में आंध्र प्रदेश में पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मलयेशिया निवासी चू काई लुन, त्यागराजन कासी और योंग लुई जिंग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की ओर से संचालित किए एप के जरिए लोन लेकर, कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक व्यक्ति ने खुदकुशी की थी। आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली को लेकर मृतक व्यक्ति के रिश्तेदारों ने केस दर्ज कराया था।
आंध्र प्रदेश में लोन एप घोटाले में तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार।
