वेंदाता कंपनी के बोर्ड की बैठक 21 सितंबर को होगी, जिसमें कंपनी एनसीडी के माध्यम से धन जुटाने के फैसले पर विचार कर सकती है। एनसीडी डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर में बदला नहीं जा सकता और यह एक लंबी अवधि का वित्तीय उपकरण होता है। कंपनियां इस पर निवेशकों को ब्याज देती हैं। यह ब्याज कंपनी के आधार पर अलग अलग हो सकता है। इस शेयर में पिछले तीन महीने में 16% और एक साल में 25% की गिरावट देखने को मिली है। उम्मीद की जा रही है की इस मीटिंग के बाद शेयर्स के भाव में उछाल आए।
वेदांता कंपनी की बैठक का शेयर्स पर हो सकता है सीधा असर।
