वेदांता कंपनी की बैठक का शेयर्स पर हो सकता है सीधा असर।


This meeting of Vedanta Company can have a direct impact on shares

वेंदाता कंपनी के बोर्ड की बैठक 21 सितंबर को होगी, जिसमें कंपनी एनसीडी के माध्यम से धन जुटाने के फैसले पर विचार कर सकती है। एनसीडी डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर में बदला नहीं जा सकता और यह एक लंबी अवधि का वित्तीय उपकरण होता है। कंपनियां इस पर निवेशकों को ब्याज देती हैं। यह ब्याज कंपनी के आधार पर अलग अलग हो सकता है। इस शेयर में पिछले तीन महीने में 16% और एक साल में 25% की गिरावट देखने को मिली है। उम्मीद की जा रही है की इस मीटिंग के बाद शेयर्स के भाव में उछाल आए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen