रूस से मिली जानकारी के अनुसार हाइपरसोनिक मिसाइल पर काम कर रहे है वलारी ज्वेगिनत्सेव, एलेक्जेंडर शिपलियुक और एनातोली मासलोव नाम के तीन वैज्ञानिकों को राजद्रोही करार दिया है। जो रूस के ITAM रिसर्च सेंटर में काम करते हैं। इन आरोपों के बाद पूरा वैज्ञानिक समुदाय बेहद चिंतित है और डर के माहौल में काम नहीं कर पा रहे हैं। रूसी सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जांच करने को कहा है।
अपने ही वैज्ञानिकों को राजद्रोही बता रही रूसी सरकार।
