रूसी राजदूत ने दिया भारत को भरोसा।


The Russian ambassador gave confidence to India.

 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रूस यात्रा पर रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव का कहना था कि इससे रूस और भारत के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रूस के अखबार रशियन गजेट में लिखे गए शी जिनपिंग के एक लेख के अनुसार 10 साल पहले चीन के राष्ट्रपति बन कर शी जिनपिंग ने सबसे पहले रूस का ही दौरा किया था। कुल 40 बार जिनपिंग और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ताओं के जरिए मुलाकात हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen