जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना की महारानी ने किया हंगामा


The Queen of Panna created a ruckus in the Jugalkishore temple

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर में महारानी जितेश्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर काफी हंगामा किया। जितेश्वरी देवी ने आरती के दौरान गर्भगृह से चंवर छीन लिया। इसके बाद, उन्होंने भक्तों के सामने गलत तरीके से चंवर को डुलाने की कोशिश की और अभद्रता की। श्रद्धालुओं और पुजारियों ने उन्हें गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की। आखिरकार, पुलिस की मदद से उन्हें  बाहर किया गया। उन्होंने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। पूजन में विघ्न के कारण आरती बीच में ही रोक दी गई। भक्तों ने पन्ना के इतिहास में इसे सबसे निंदनीय घटना बताया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen